Bhajan Name:
Dakiya Ja re
Singer Name:
Sanjay Mittal Ji
Music : Bijendra
Singh (Chauhan)
Parent Label(Publisher)
- Shubham Audio Video Private Limited.
Copyright:
Saawariya Music & Films
Dakiya Ja Re –
Bhjan Lyrics
कुणसे गाँव थारों श्याम बस्यो है, इतनू म्हाने बता दे,
सेवक रे,
अगर तेरे पास है कोई निशाणी, म्हाने तू दिखला दे,
कियाँ जाँऊगा पिछाण, मैं हूँ छोरो अनजाण,
कियाँ श्याम सु होसी मिलण,
डाकियाँ जा रे,
ख़ाटू में है श्याम जी को मंदिर शिखर धजा लहरावे,
डाकिया ओ,
ड्योढ़ी पर हनुमान बिराजे, सेवक चंवर ढुलावे,
बाँके नौबत बाजे द्वार, गूंजे हरदम जय जय कार,
सज धज बैठ्यो श्याम सजन,
डाकिया जा रे,
पहुँच गया दरबार श्याम के, बोलण लाग्यो सन्देश, बाबा ओ,
बण बैठ्यो कद श्याम दीवानों, कुछ ना रयो अंदेशो,
आँखडलया सूं बरसी धार, जियां सावन की फुहार,
देख सांवरिया, बोल्यों यह वचन
डाकिया जा रे,
कह दिज्ये तू जाय सेवक ने, तेरो बुलावो आसी, सेवक रे,
सबकी आस पुराऊं हूँ तो, तूं कइया रह पा सी,
तेरी सारी जाणूं बात, पूरी करस्यूँ मन की आस,
पर बढ़ा मेरे कानी कदम,
डाकिया जा रे,
संदेशो सेवक ने दिज्ये, सेककियाँ राह तेरी निरखें,
सेवक सन्देश ने तरसे,
डाकिया जा रे,
चिट्टी आई है आई है चिट्ठी आई है,
खाटू से चिट्ठी आई है,
बड़े दिनों के बाद, मेरे श्याम धणी को आज,
भगत की याद सताई है,
सुण संदेशो सांवरियां को मनड़ो घणो हरशायो, बाबा ओ,
बँध गया पाँव में घुँघरिया, मन को मोरियो गायो,
म्हारो श्याम बड़ो दिलदार, हो जाओ लेवण ने तैयार,
महिमा गावे है "कमल किशन"
डाकिया जा रे,
0 Comments