Sanjay Mittal Bhajan

 श्री संजय मित्तल जी के भजन 

श्री संजय मित्तल जी एक विश्व विख्यात भजन गायक है, इनके द्वारा गाये हुए खाटू श्याम बाबा के भजन बहुत ही प्रसिद्ध हैं, श्री संजय मित्तल जी की आवाज मे एक जादू है जो कोई भी इनके भजनो को सुनता है वो इनमे खो जाता , इनके द्वारा गाये हुए सुप्रसिद्ध भजन "पगली "को सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो जाता है 


हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा हम तो खड़े तेरे द्वार

डाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे

एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है अब तेरे सिवा बाबा कौन हमारा है 

जहा बिराजे शीश का दानी मेरे बाबा श्याम दीवाने मुझे ले चल

क्यूँ घबराऊँ  मेमेरा तो श्याम से नाता है

अब  तो  आजा  करके  बाबा लीले  सवारी  रे

श्याम तेरी लगन जो लगी, तो अगन भी लगे बर्फ सी

कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे, मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे

बाबा मुझे ये तो बता कोई इतना भी देता है क्या दिया तूने इतना

श्याम थारी चौखट पे आया हूँ मैं हार के

प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया

जो भी गया है खाटू उसका काम बन गया

चुपचाप बैठे सरकार हो चुपचाप बैठे सरकार

हार के आया हूँ अब तो दे आसरा

नाता तुम श्याम से जोड़ो, नाता तुम श्याम से जोड़ो

मेरी लाज रखना , मेरी लाज रखना

हर भक्तो के दिल से निकले एक यही आवाज ये बाबा बहुत बड़ा है

मैं उस दरबार का सेवक हूँ जिस दर की अमर कहानी है

हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस मे

खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा तेरे सिवा दुनिया मे कोई ना हमारा

हम हैं श्याम के प्यारे भजन














Post a Comment

0 Comments