kanhiya mittal bhajan

 श्री कन्हैया मित्तल जी के भजन


श्री कन्हैया मित्तल जी चंडीगढ़ के रहने वाले है इनके द्वारा गाये हुए खाटू श्याम और बालाजी के भजन विश्व विख्यात है , इनके द्वारा गाये हुए भजनो को सुनकर श्रोता के शरीर मे एक अलग ही स्फूर्ति आजाती है और श्रोता झूमने को मजबूर हो जाता है |

खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का  

वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है

लाडला खाटू वाले का

यो बनिए का छोरा बाबा तेरा होरा से 

हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे

तू कृपा कर बाबा किर्तन करवाऊंगा

खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया, बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया

बाबा श्याम धणी दातार रे तेरी अलबेली सरकार रे

ओय होय साँवरे कमाल कर जाते हो

खाटूजी जाने को जी ललचाता है किस्मत वालो को ही बाबा दर पे बुलाता है

सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे

हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा

लोगों के सहारे बड़े होंगे मेरा तो सहारा श्याम तू है

मैं श्याम दीवाना हो गया और क्या चाहिए क्या चाहिए

कितने दिन और बाबा कितने दिन और

गजब मेरे खाटू वाले , गजब थारे ठाठ निराले

हो जाये बेडा पार के खाटू हो आओ मिल जाये सच्चा यार के खाटू हो आओ

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है

Post a Comment

0 Comments