Bhajan - Nain Tere Mote Mote
Bhajan Gayak - Shri Kanhiya Mittal Ji
नैन तेरे मोटे मोटे , नैन ते बातें करता
बाल घुंघराले काले , श्यामजी बनड़ा लगता
नैन तेरे मोटे मोटे , नैन ते बातें करता
तेरा श्रृंगार गजब का , मोह लिया मन है सबका
ये खुसबू इत्र बड़ी से , घूमती मोर छड़ी से
नैन तेरे मोटे मोटे , नैन ते बातें करता
ओये बाल घुंघराले काले , श्यामजी बनड़ा लगता
हाथ मे बंसी ले रा , मधुर सी तान भी दे रा
जगत मे सबते सुन्दर , श्यामजी ज्ञान भी दे रा
हाथ मे बंसी ले रा , मधुर सी तान भी दे रा
बिराजे कान मे कुण्डल , भावे शोभा मुख मंडल
लगी फूलों की लड़ी से , तेरी तो शान बड़ी से
ओये नैन तेरे मोटे मोटे , नैन ते बातें करता
ओये बाल घुंघराले काले , श्यामजी बनड़ा लगता
कदम ते कदम मिलाके , श्याम के दर पे आके
भूल गया दुनियादारी , तेरे निशान चढ़ा के
भूल गया दुनियादारी , तेरे निशान चढ़ा के
खड़े से पल्ला पसारे , लगाते जय जयकारे
द्वारे भीड़ बड़ी से , नाम की मस्ती चढ़ी से
ओये नैन तेरे मोटे मोटे , नैन ते बातें करता
ओये बाल घुंघराले काले , श्यामजी बनड़ा लगता
खुला से खाटू द्वारा , नैन से करे इशारा
क्यूँ भटके इधर उधर तू , यो बैठा श्याम से प्यारा
खुला से खाटू द्वारा , नैन से करे इशारा
क्यूँ भटके इधर उधर तू , यो बैठा श्याम से प्यारा
कन्हैया जाता जावे , यो दीक्षित लिखता जावे
काम ते नजरे लड़ी से , मौज भई मेरी बड़ी से
ओये नैन तेरे मोटे मोटे , नैन ते बातें करता
ओये बाल घुंघराले काले , श्यामजी बनड़ा लगता
ओये नैन तेरे मोटे मोटे , नैन ते बातें करता
ओये बाल घुंघराले काले , श्यामजी बनड़ा लगता
Other Famous Bhajan :
0 Comments