Chulkana Dham Mandir

चुलकाना धाम  

चुलकाना धाम का सम्बन्ध महाभारत काल से है , यही पर भीम पौत्र बर्बरीक ने अपने शीश का दान भगवान श्री कृष्ण को दिया था

 जहॉ दिया शीश का दान वही भूमि है चुलकाना धाम

चुलकाना धाम हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कसबे से किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

मंदिर के अंदर भगवान शिव, भगवान कृष्ण और बलराम आदि देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं , मंदिर के प्रांगड़ मे ही उपस्थित तालाब श्याम भक्तो को आकर्षित करता है। 

चुलकाना धाम के मंदिर के अंदर आज भी वह पीपल का वृक्ष मौजूद है जिसे वीर बर्बरीक ने  अपने तीर से बेधा था , इस पीपल के पत्तों मे आज भी छेद हैं। 

फाल्गुन मास मे शुक्ल पक्ष की एकादशी व् द्वादशी की दिन मे मंदिर मे मेला लगता है जिसमे दूर दूर से भक्त आते हैं और मंदिर मे आकर अपनी सुख समृद्धि के लिए श्याम बाबा से मन्नत मांगते है, तभी तो कहा जाता है "हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा"

Post a Comment

0 Comments