kyun ghabraun main mera To shyam se nata hai

 

Bhajan : Kyu Ghabrau Mein 

Bhajan Gayak : Shri Sanjay Mittal Ji

Music : Dipankar Shah

Lyrics : Shiv Charan Ji, Pankaj Aggarwal, Binnu Ji

Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.

#Copyright: Saawariya


क्यूँ घबराऊँ  मे, क्यूँ घबराऊँ  मे, मेरा तो श्याम से नाता है,

मेरी यह जीवन गाड़ी, मेरी यह जीवन गाड़ी, श्याम चलता है,

क्यूँ घबराऊँ  मे, मेरा तो श्याम से नाता है,

 

जब जब मुझको पड़ती है दरकार, श्याम हमेशा रहता है तैयार,

श्याम ने मुझपे किया बहोट उपकार, श्याम ही मेरे जीवन का आधार,

हरदम यह मुझपे अपना, हरदम यह मुझपे अपना, प्यार लूटता है,

क्यूँ घबराऊँ  मे, मेरा तो श्याम से नाता है,

 

दुख के बादल जब जब मंडराते,श्याम नाम लेते ही च्चत जाते,

बाल भी बांका वो ना कर पाते, कभी दोबारा नज़र नही आते,

संकट आने से पहले, संकट आने से पहले, श्याम आता है,

क्यूँ घबराऊँ  मे, मेरा तो श्याम से नाता है,

 

मेरे मॅन मेी आता जो भी ख्याल, श्याम व्यवस्था करता है तत्काल,

हरपाल मुझको यही रहा संभाल, श्याम कृपा से मई हू मालामाल,

जिसके लायक ही नही मई, जिसके लायक ही नही मई, वो मिल जाता है,

क्यूँ घबराऊँ  मे, मेरा तो श्याम से नाता है,

 

श्याम भासरोसे मैने निसचिंत हू, क्यूंकी मई तो श्याम पे आसीत हू,

श्याम चरण मे पूर्णा समर्पित हू, एसीलिए मई सदा सुरक्षित हू,

जी भर के बिन्नु को यह, जी भर के बिन्नु को यह, लाद लड़ता है,

क्यूँ घबराऊँ  मे, मेरा तो श्याम से नाता है,

 

क्यूँ घबराऊँ  मे, क्यूँ घबराऊँ  मे, मेरा तो श्याम से नाता है,

क्यूँ घबराऊँ  मे, मेरा तो श्याम से नाता है,

मेरी यह जीवन गाड़ी, मेरी यह जीवन गाड़ी, श्याम चलता है,

क्यूँ घबराऊँ  मे, मेरा तो श्याम से नाता है, 

Post a Comment

0 Comments