Bhajan : Apna To Khatuwala Baba Bada Dilwala
Bhajan Gayak : Saurabh-Madhukar
Apna To Khatuwala Baba Bada Dilwala Lakhdatar - Bhajan Lyrics
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम
ये राज दिलो पे करता है खाटू वाला श्याम मेरा
श्याम मेरा - कोरस
भगतो की झोली भरता है खाटू वाला श्याम मेरा
श्याम मेरा - कोरस
दुनिया मे श्याम के जैसा ना कोई देव मिलेगा
तुम जय श्री श्याम कहोगे ये बेडा पार करेगा
करेगा करेगा
अपना तो खाटू वाला बाबा बड़ा दिलवाला
अपना तो खाटू वाला बाबा बड़ा दिलवाला
लखदातार हारे का है सहारा ये श्याम हमारा
हारे का है सहारा
अपना तो खाटू वाला भगतो का है रखवाला
लखदातार हारे का है सहारा ये श्याम हमारा
हारे का है सहारा
श्याम कलयुग अवतारी लीले का असवारी बाबा की महिमा सारे जगसे नयारी रे
जो भी शरण मे आये उसको ये गले लगाए , चरणों मे शीश झुकाये दुनिया सारी रे
जो श्याम की कृपा होगी बिन पानी नाव चला दे गर सांवरिया चाहे तो निर्धन को सेठ बना दे बना दे बना दे
अपना तो खाटू वाला बाबा बड़ा दिलवाला
अपना तो खाटू वाला बाबा बड़ा दिलवाला
लखदातार हारे का है सहारा ये श्याम हमारा
हारे का है सहारा
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम - कोरस
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम - कोरस
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम - कोरस
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम - कोरस
आजा तू आजा प्यारे श्याम की महिमा गाले खाटू वाले का दरबार निराला रे
श्याम की कृपा होगी खुशियों की वर्षा होगी खुलजाएगा तेरी किस्मत का ताला रे
बाबा का दर है सच्चा पल पल ये देता परचा घर घर मे जेक देखो है श्याम धणी की चर्चा चर्चा चर्चा
अपना तो खाटू वाला बाबा बड़ा दिलवाला
अपना तो खाटू वाला बाबा बड़ा दिलवाला लखदातार
हारे का है सहारा ये श्याम हमारा
हारे का है सहारा
कही तू लीले वाला कही अहिला का लाला कोई कहता है तुझको श्याम कन्हैया रे
तू है हारे का साथी मेरी नैय्या का माझी भगतो की नैय्या का तू ही खिवैय्या रे
जो माँगा है पाया है जो शरण तेरी आया है ये जग सारा सांवरिया सब तेरी ही माया है माया है माया है
अपना तो खाटू वाला बाबा बड़ा दिलवाला
अपना तो खाटू वाला बाबा बड़ा दिलवाला लखदातार
हारे का है सहारा ये श्याम हमारा
हारे का है सहारा
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम - कोरस
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम - कोरस
जय जय बाबा श्याम जय जय खाटू धाम - कोरस
भगतो का काम बनाये हाथो मे जब लहराए बाबा की मोरछड़ी है जादूगरी रे
इसका झाड़ा लगवा ले अपनी किस्मत चमका ले मोरछड़ी बाबा को लगती प्यारी रे
जब श्याम के हाथो मे ये मोरछड़ी घूमेगी सौरभ मधुकर के संग मे दुनिया सारी झूमेगी झूमेगी झूमेगी
अपना तो खाटू वाला बाबा बड़ा दिलवाला
अपना तो खाटू वाला बाबा बड़ा दिलवाला लखदातार
हारे का है सहारा ये श्याम हमारा
हारे का है सहारा ये श्याम हमारा
हारे का है सहारा
0 Comments